बिलासपुर में सात दिवसीय नलवाड़ी मेला समाप्त, विशाल दंगल में ये 2 पहलवान बने विजेता(Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:15 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर परविजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मेला आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। सामान्य पहलवान वर्ग के विजेता संयुक्त रूप से धर्मेंद्र और गनी रहे। इन दोंनों पहलवानों को सयुंक्त रूप से मुख्यातिथि प्रधान सचिव ओंकार चांद शर्मा एक लाख 77 हजार रूपए की धनराशि से सम्मानित किया।

पहलवान वर्ग के सामान्य वर्ग में तीसरा स्थान पर हैदर जॉर्जिया और चौथे स्थान पर गोरिया जॉर्जिया रहे। वहीं हेम कुमार प्रतियोगिता में विजेता पारस कांगड़ा द्वितीय स्थान पर राहुल ऊना और तीसरे स्थान पर मुकेश मंडी और चौथे स्थान पर अक्षय, सुंदर नगर रहे। महिला वर्ग में विजेता पिंकी रोहतक और मनीषा रोहतक द्वितीय स्थान पर रही और रानी सोलन तृतीय स्थान पर और रुचिका सुंदर नगर चौथे स्थान पर रही। इन सभी विजेता, उपविजेता पहलवानों को मुख्यातिथि ने नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News