नगरोटा सूरियां में 7 कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप

Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:28 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां के तहत कोरोना महामारी ने धीरे-धीरे पांव पसारना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य केंद्र में आज कोरोना महामारी के 18 रैपिड टेस्ट हुए, जिसमें से 7 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। इसमें नगरोटा सूरियां से 4, सुगनाड़ा से 2 और लुदरेट से 1 है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब नगरोटा सूरियां में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए। अगर जनता ने मास्क, सामाजिक दूरी और हाथों को सैनिटाइज करना मुनासिब न समझा तो आने वाले दिनों में यह स्थिति और भी बिगड़ सकती है। हालांकि बुधवार को प्रशासन ने नायब तहसीलदार रोशन लाल मांटा की अगुवाई में नगरोटा सूरियां चौकी प्रभारी सुरिंद्र राणा और पी.डब्ल्यू.डी. के जे.ई. अनिल शर्मा ने बस स्टैंड से लेकर बीच बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को उचित दूरी और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जिन दुकानदारों ने दुकान के सामने सामान लगा रखा था उसको पीछे हटवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस स्टैंड में खड़ी बेतरतीब गाडिय़ों व बिगड़ैल दुपहिया चालकों के चालान किए और दुकानदारों को बिना मास्क आने वाले लोगों को सामान न देनी की हिदायत दी।

Jinesh Kumar