दाउंटी गांव में 75 लोगों के लिए सैंपल, 7 निकले कोरोना पॉजिटिव

Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:03 PM (IST)

कंडाघाट (ब्यूरो): कंडाघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत काहला के दाउंटी गांव के 36 वर्षीय व्यक्ति के 2 दिन पहले कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी। इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को गांव के करीब 75 लोगों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी में नोडल ऑफिसर कोविड-19 ब्लॉक सायरी डॉ. ललित ठाकुर की टीम द्वारा रैपिड एंटीजन टैस्ट किए गए। इनमें 68 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जो 7 लोग पॉजिटिव आए हैं उनमें से 2 लोग जिस व्यक्ति की कोरोना महामारी से मौत हुई है, उस परिवार के जबकि 5 अन्य लोग शामिल हैं। पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि 2 दिन पहले ग्राम पंचायत काहला के दाउंटी के रहने वाले बीडीसी सदस्य की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। एसडीएम कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि मंगलवार को दाउंटी गांव के 75 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किए गए, जिनमें 7 लोग पॉजिटिव आए हैं। इन सबको होम आइसोलेट कर दिया गया है।

 

Vijay