सोलन में कोरोना के 65 नए मामले, जिला में 965 हुए एक्टिव केस

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 09:18 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन जिला में वीरवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से 48 की रिपोर्ट सीआरआई कसौली से आई है जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट के जरिए 12 लोग क्षेत्रीय अस्पताल व 5 सोलन नालागढ़ अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 46 पुरुष व 19 महिलाएं शामिल हैं। इन 65 लोगों में 12 लोग सोलन, 20 बद्दी व 33 नालागढ़ से हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनमें 19 लोग डायरैक्ट कॉन्टैक्ट, 29 आईएलआई, 3 एंटीनेटल, 1 पोस्टनेटल, सारी वार्ड के 2 व 11 वालंटरी शामिल हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वीरवार को सोलन जिला से कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 250 व्यक्तियों के सैंपल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए, जिनमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 42, नागरिक अस्पताल बद्दी से 17, ईएसआई अस्पताल काठा से 29, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 34, एमएमयू कुमारहट्टी से 83, ईएसआई अस्पताल परवाणु से 20 तथा ईएसआई अस्पताल बरोटीवाला से 25 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।

जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 2477 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में जिला में कोविड-19 के 965 रोगी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि एहतियातन जिला में 1783 व्यक्तियों को घर पर क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए जिला में अभी तक 34824 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News