हिमाचल में कोरोना के 642 नए संक्रमित मरीज, 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 11:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 642 नए मामले सामने आए हैं वही 13 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 3 लोगों की होम आइसोलेशन में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बनेला मंडी की 78 वर्षीय महिला, लखनपुर बिलासपुर के 63 वर्षीय व्यक्ति, तराकड़ हमीरपुर के 78 वर्षीय व्यक्ति व सड़क हादसे में घायल सराज के एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया है। उसे हैड इंजरी थी। मृतक का कोविड सैंपल नेरचौक अस्पताल में पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जोगिंद्रनगर की ब्यूंह पंचायत के अंतर्गत 89 वर्षीय व कधार पंचायत में 63 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना से घर पर ही मौत हो गई है। 

आईजीएमसी शिमला में रोहड़ू की 75 वर्षीय महिला, ठियोग की 28 वर्षीय महिला, प्रेमनगर की 73 वर्षीय महिला व ननखड़ी के 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में मैक्लोडगंज की रहने वाली 64 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। वहीं सोलन में अर्की की रहने वाली 73 वर्षीय महिला ने कुनिहार अस्पताल में दम तोड़ा जबकि सोलन की रहने वाली 52 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन में मौत हो गई।

प्रदेश में बुधवार कोरोना के 642 नए मामले आए हैं। इनमें शिमला के 175, मंडी के 85, कांगड़ा के 78, सोलन के 59, बिलासपुर व कुल्लू के 47-47, किन्नौर के 41, चम्बा के 38, हमीरपुर के 34, सिरमौर के 19, ऊना के 13 व लाहौल-स्पीति के 6 मामले शामिल हैं। प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड संख्या में 1027 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें मंडी के 266, लाहौल-स्पीति के 215, शिमला के 205, कुल्लू के 64, सोलन के 61, कांगड़ा के 57, हमीरपुर के 43, ऊना के 42, चम्बा के 27, बिलासपुर के 24, सिरमौर के 15 व किन्नौर के 8 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 41869 पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस 7822 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News