हमीरपुर में कोरोना के 64 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 06:47 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): हमीरपुर जिले में मंगलवार को कोरोना के कुल 64 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टैस्ट में 24 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजिटिव आए 24 लोगों के सैंपल सोमवार को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को प्राप्त हुई। वहीं मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1217 सैंपल लिए गए, जिनमें से 40 पॉजिटिव निकले हैं। इनमें स्वास्थ्य खंड टौणी देवी और बड़सर में 5-5, सुजानपुर में 9, भोरंज में 4, स्वास्थ्य खंड गलोड़ और नादौन में 2-2 सैंपल पॉजीटिव पाए गए हैं। इनके अलावा मेडिकल काॅलेज अस्पताल हमीरपुर में 13 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बुधवार को 60 स्थानों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 22 सितम्बर बुधवार को जिला हमीरपुर में 60 केंद्रों पर कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक के 84 दिन पूरे कर लिए हैं वे अपने नजदीकी केंद्र में जाकर टीकाकरण करवा लें। उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी टीकाकरण मेडिकल काॅलेज हमीरपुर, सीएच नादौन, पीएचसी चौडू़, सेरा, धनेटा, स्वास्थ्य केंद्र बल्डूहक, जनसूह, सीएच बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्राम, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र बणी, लोहारड़ा, पैहरवीं, नैण, सीएच भोरंज, पीएचसी भरेड़ी, जाहू, कड़ोहता, बगवाड़ा, महल, बलोखर, मैड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र हनोह, चंदरूही, भुक्कड़, लुद्दर महादेव, जमली, भलवानी, अघार, अम्मण, कनकरी, बालू, धीरवीं, खुथड़ी, जख्योल, डेरापरोल, पीएचसी पंजोत, स्वास्थ्य उपकेंद्र बधाणी, बजड़ोह, सीएच टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाणा लोहारां, आयुर्वेेदिक हेल्थ सैंटर लम्बलू, पीएचसी उहल, कोट, कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझोग सुल्तानी, सीएचसी गलोड़, पीएचसी कांगू, पीएचसी नाल्टी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बटराण, करेर, नारा, सीएच सुजानपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बीड़ बगेहड़ा, चमियाणा तथा बनाल में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News