नकली दस्तावेजों से हड़प लिए बैक के 64 लाख, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, Jul 13, 2018 - 10:01 PM (IST)

मंडी: रानीबाई व बल्ह घाटी के नलसर गांव निवासी 2 लोगों के खिलाफ  पुलिस में बैंक प्रबंधन द्वारा 64 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। गांधी चौक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधन की ओर से सदर पुलिस थाना में दर्ज करवाई एफ.आई.आर. में आरोप लगाया है कि गुरसेव सिंह निवासी रानीबाई डाकघर गुटकर ने नकली कागजात व दस्तावेज प्रस्तुत कर बैंक शाखा से 20 लाख का ऋण लिया है। ऋण की किस्त अदा न करने पर जब बैंक प्रबंधन ने दस्तावेज व अन्य कागजातों की पड़ताल की तो सभी दस्तावेज नकली निकले हैं।


बैंक से लिया 44 लाख रुपए का ऋण
एक अन्य मामले में बैंक शाखा प्रबंधन ने बल्ह घाटी के नलसर निवासी प्रभात आनंद के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोप हंै कि नलसर निवासी ने नकली कागजात व दस्तावेज बैंक प्रबंधन के समक्ष पेश कर 44 लाख रुपए का बैंक से ऋण लिया है। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay