Watch Pics: 64 दिन बाद इस हाल में मिला युवक, परिवार भी नहीं पहचान पा रहा!

Saturday, May 27, 2017 - 04:20 PM (IST)

चंबा: चंबा में उस समय सनसनी फैल गई जब चमेरा बांध से क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। इस शव का पता शुक्रवार लगा जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तूफान के कारण शव को जलाशय से निकाला नहीं जा सका। इसके बाद शनिवार को इसे बाहर निकाला गया। ये शव किसका है इसकी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव बनीखेत से गुम हुए गोपाल का हो सकता है। जो 64 दिनों से लापता बताया जा रहा है। बहरहाल शव की हालत इतनी खराब है कि इसकी पहचान करने में हर किसी को मुश्किल हो रही है।   


कौन है गोपाल
सलूणी के गुडाल गांव का गोपाल डीएवी कॉलेज बनीखेत में बीबीए छठे सेमेस्टर का छात्र था और यहां ही किराए के कमरे में रह रहा था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई ने पुलिस थाना डलहौजी में दर्ज करवाई थी। पुलिस में दी शिकायत में गोपाल के भाई नंदलाल कहा था कि उसका भाई मास्टर गोपाल गत 24 मार्च से बनीखेत से लापता है जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर हर संभावित स्थान पर तलाश की पर उन्हें असफलता ही हाथ लगी थी।