कांगड़ा में 627 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 1032 नए केस, 17 की मौत

Thursday, May 06, 2021 - 09:41 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले में वीरवार को 627 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इनमें होम आइसोलेशन और कोविड केयर अस्पतालों से भी मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गए हैं। वहीं वीरवार को 1032 नए मामले सामने आए हैं। जिला में अभी तक 22,748 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,047 मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है। इसके अलावा 462 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है। वर्तमान में 7227 एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को जिला में 17 मरीजों की मौत हुई है। इनमें टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती राख के 60 वर्षीय व्यक्ति, मूमता नगरोटा बगवां के 56 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के भातला के 52 वर्षीय व्यक्ति, जंडपुर बैजनाथ के 45 वर्षीय व्यक्ति, भाली के 32 वर्षीय व्यक्ति, भलेटी ज्वालामुखी की 49 वर्षीय महिला, सगूर के 35 वर्षीय व्यक्ति, धनेटी की 40 वर्षीय महिला, कोटलू जयसिंहपुर की 58 वर्षीय महिला व समलोटी नगरोटा बगवां की 76 वर्षीय महिला की मौत हुई है। पालमपुर के चंदपुर वार्ड नंबर-4 की 50 वर्षीय महिला की वीएमआई पालमपुर में मौत हो गई। मिलिटरी अस्पताल पालमपुर में अघोजर पालमपुर की 72 वर्षीय महिला व गुनेहड़ के 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। धर्मशाला अस्पताल में उपचाराधीन गदरोली फतेहपुर के 45 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा होम आइसोलेशन में डारगिया सकड़ी के 36 वर्षीय व्यक्ति व मैटी घरोह के 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

1 से 7 माह की 4 बच्चियां भी संक्रमित

जिले में वीरवार को सामने आए मामलों में 1 साल से कम उम्र के भी 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें थुरल की 1 माह की बच्ची वायरस की चपेट में आई है। इसके अलावा धर्मशाला के कोतवाली बाजार की 2 माह की बच्ची, नूरपुर की 5 माह की बच्ची तथा खच्चन सदवां में 7 माह की बच्ची संक्रमित पाई गई है। वहीं 1 माह से लेकर 15 वर्ष तक के जिला में वीरवार को 65 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Content Writer

Vijay