सुबाथू के सलारिया स्टेडियम में 62 जवानों ने ली मातृभूमि की रक्षा की सौगंध

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 10:29 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में शनिवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। सेना केंद्र के धर्मगुरु ने सेना में शामिल हुए कोर्स 147 के 62 जवानों को देश की सुरक्षा की कसम दिलवाई। जब सैन्य जवान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर स्टेडियम के मुख्य द्वार पर पहुंचे तब देशभक्ति की धुन में पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा एवं सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी। जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग आफिसर ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह संधू को मार्च पास्ट की सलामी दी।
PunjabKesari, Brigadier and Soldier Image

सर्वश्रेष्ठ जवान ओशीव थापा चांदी की खुखरी से सम्मानित

परंपरा अनुसार कोर्स के सर्वश्रेष्ठ जवान ओशीव थापा को ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह संधू ने गोरखा रैजीमैंट के प्रसिद्ध हथियार चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया। जवानों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में वीरता की झलक देखने को मिली। ब्रिगेडियर ने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जब वे राष्ट्र सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तब ट्रेनिंग के दौरान 42 हफ्तों का कठिन प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से हर प्रकार की चुनौती से लडऩे के लिए मददगार सिद्ध होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News