हिमाचल में कोरोना नियम की अवहेलना पर 61,392 चालान, पुलिस ने वसूला 3.33 करोड़ से अधिक का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 12:01 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे पर प्रदेश पुलिस ने चालान के रूप में 3.33 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है। आंकड़ों के अनुसार पुलिस विभाग ने कोरोना नियम की अवहेलना पर प्रदेश में दिसम्बर, 2020 से 29 अप्रैल, 2021 तक 61,392 लोगों के चालान किए और 3.33 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूली है। सर्वाधिक 10,952 चालान ऊना जिले में किए गए और 33,22,150 रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा कांगड़ा में 8,231 लोगों के चालान किए गए और 26,66,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। हमीरपुर जिले में 5,282 लोगों के चालान कर उनसे 20,40,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

कुल्लू जिला में वसूला गया सबसे अधिक जुर्माना

कुल्लू जिला में उक्त अवधि के दौरान 6,964 लोगों के चालान कर उनसे 49,96,900 व शिमला में 6,248 लोगों के चालान कर 44,77,100 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि में पुलिस जिला बद्दी में 5,173 लोगों के चालान कर उनसे 37,83,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सिरमौर में इस दौरान 3,757 चालानों के माध्यम से 23,56,800, सोलन में 3,756 चालानों के माध्यम से 26,71,000, मंडी में 3,512 चालानों के माध्यम से 24,84,300, चम्बा में 3,504 चालान कर 19,62,500, बिलासपुर में 2,375 चालान कर 13,11,400, किन्नौर में 1,387 चालानों के माध्यम से 11,29,500 और लाहौल-स्पीति में 251 चालान कर 18,87,00 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।

निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर 67 चालान

निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर प्रदेशभर में पुलिस ने 67 चालान काटे हैं और 19 एफआईआर दर्ज की गईं। इस अवहेलना पर पुलिस ने 2,66,500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले। सबसे अधिक 8 एफआईआर. पुलिस जिला बद्दी में हुई हैं और सबसे अधिक 28 चालान जिला कांगड़ा में हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News