विधवा पेंशन को तरसी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, नेताओं को सिर्फ वोट से मतलब (Video)

Monday, Mar 18, 2019 - 04:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के राजपुर पंचायत में एक विधवा महिला प्रशासन और नेताओं की घोर अनदेखी का शिकार हुई है। 60 वर्षीय विधवा महिला शांति देवी के पति जगिया राम की करीब ढाई साल पहले मौत हो गई चुक है। जिसके बाद शांति देवी ने संबंधित पंचायत और संबंधित विभाग के पांवटा स्थित कार्यालय में अपनी पेंशन के लिए दस्तावेज जमा किए लेकिन 2 साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसकी पेंशन आज तक भी नहीं लग पाई है।

इस बारे जब कल्याण विभाग पांवटा साहिब की अधिकारी नीलम शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। हैरानी की बात है कि क्षेत्र से राजनीतिक दल यूं तो हर किसी को यथासंभव मदद का आश्वासन देते रहते हैं। लेकिन इस महिला के घर का दरवाजा शायद वह भूल चुके हैं। क्योंकि यहां उनके मतलब का सिर्फ एक ही वोट रहता है। बता दें कि पति की मौत के बाद शांति देवी अकेले ही अपने घर में रहती है और इस उम्र में वह दिहाड़ी मजदूरी भी नहीं कर सकती है।

 

Ekta