6 किलो हेरोइन में अतिरिक्त ड्रग्स मिलाकर बनानी थी 60 किलो हेरोइन

Friday, Feb 05, 2021 - 01:35 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : दिल्ली में पकड़ी गई हेरोइन में तस्कर 10 गुना अतिरिक्त सिंथेटिक ड्रग्स मिलाते थे। ताकि उसे बाजार में बेचा जा सके। कुल्लू पुलिस के द्वारा बीते दिन दिल्ली से गिरफ्तार किए गए अफ्रीकी तस्कर से हुई पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। कुल्लू पुलिस ने हाई रिस्क पर रहकर विदेशी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही, अब सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी के मामले में 17 विदेशी तस्कर जेल की हवा खा रहे है। 

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा हेरोइन के बड़े सप्लायरों को टारगेट करके उनके नेटवर्क को स्टडी किया जा रहा था। जिसमें ज्यादातर अफ्रीकन नागरिकों द्वारा हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई के गढ़ दिल्ली में इनकी गतिविधियां पाई गई। जिनके द्वारा हिमाचल के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा था। कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा पिछले डेढ़ साल में लगातार ऐसे 17 अफ्रीकन ड्रग्स सप्लायरों को दिल्ली से गिरफ्तार कर इनके नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं को आइडेंटिफाई किया गया और जांच जारी रखी।

एसपी ने बताया कि इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिले में हेरोइन/चिट्टा लाने की कोशिश में दो युवकों को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और धारा 21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही उनका व्हीकल भी जब्त किया गया। इस हेरोइन का सप्लायर मुख्य सरगना दिल्ली में रहने वाला एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का 38 वर्षीय नागरिक है। जिसे कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसके घर पर रेड करके उससे 6.297 किलो हेरोइन और 362 ग्राम गांजा बरामद किया गया। 

एसपी ने बताया कि हेरोइन के गढ़ पर कुल्लू पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी रेड है। आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है। आरोपी के फ्लैट से हेरोइन की नापतोल और कुछ अन्य सामान भी जब्त किया गया है। वही, आरोपी को 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि आरोपी के पास वैलिड वीजा नहीं है। आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था। जो इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी को कुल्लू न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma