60 होटल-गैस्ट हाऊसों का होगा संयुक्त निरीक्षण

Friday, Nov 09, 2018 - 09:54 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू की पार्वती घाटी में जल्द 60 होटल, गैस्ट हाऊसों और होम स्टे का संयुक्त निरीक्षण होगा। इसके लिए एस.डी.एम. डा. अमित गुलेरिया ने वीरवार को टी.सी.पी.ए. पर्यटन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संयुक्त निरीक्षण के लिए रूपरेखा तैयार की गई और जल्द इसके लिए तारीख तय की जाएगी। 

एस.डी.एम. ने सभी अधिकारियों को संबंधित कागजात तैयार करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट के आदेशों पर होटलों को जांचा जाना है। हाईकोर्ट के आदेशों पर पूर्व में भी पार्वती घाटी में होटलों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। कार्रवाई की जद्द में आए 145 में से 40 से अधिक होटलों में अभी ताले लटके हुए हैं। इन होटलों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिक दुरुस्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। अभी तक कार्रवाई से बचे करीब 60 होटलों का अब संयुक्त निरीक्षण होगा।

Ekta