जज्बा हो तो ऐसा, हिमाचल के 6 वर्षीय युवान ने माऊंट एवरैस्ट के बेस कैंप पर फहराया तिरंगा

Friday, Apr 26, 2024 - 04:02 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): कहते हैं कि एक बच्चे को अगर मां-बाप का सही मार्गदर्शन मिले तो वह बड़े से बड़ा मुकाम भी हासिल कर सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र से संबंध रखने वाले 6 वर्षीय युवान ने। इस छोटे से बालक ने वो कर दिखाया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। जी हां, अपने मां-बाप के मार्गदर्शन में युवान ने इतनी छोटी-सी उम्र में 6 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद माऊंट एवरैस्ट के बेस कैंप को फतह कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह बेस कैंप दुनिया का सबसे ऊंचा बेस कैंप है, जिसकी उंचाई 17598 फुट है और यहां का तापमान माइनस 15 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच जाता है, जिससे यहां ऑक्सीजन की भी कमी होती जो इस ट्रैकिंग और भी मुश्किल बना देता है। इसी वजह से ट्रैकर्स यहां पर ट्रैकिंग करने से परहेज करते हैं लेकिन जुखाला के 6 वर्षीय युवान ने अपने माता-पिता (सुभाष चंद्र व दिव्या भारती) के साथ इस ट्रैकिंग को पूरा करने में सफलता हासिल की और माऊंट एवरैस्ट के बेस कैंप पर तिरंगा फहराया।

इस बारे में जानकारी देते हुए युवान के पिता सुभाष चन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ काठमांडू से माऊंटेन फ्लाइट ली और लुक्ला एअरपोर्ट से यह ट्रैकिंग शुरू की थी। यह ट्रैकिंग 8 अप्रैल को शुरू हुई और 11 दिन बाद 135 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद खत्म हुई। सुभाष चन्द्र पिछले 8 वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दुबई में रह रहे हैं और वहां निजी कंपनी में मेडिकल इंजनियरिंग में सीनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। सुभाष ने बताया कि इस ट्रैकिंग के लिए अपने बेटे को 6 महीने बिना आराम दिए हार्ड ट्रेनिंग करवाई, जिसके बाद यह ट्रैकिंग शुरू की गई जिसे युवान ने बिना किसी तकलीफ के पूरा किया है। उन्होंने बताया कि युवान को 6 महीने में तैराकी, मार्शल आर्ट तथा दौड़ की ट्रेनिंग करवाई गई थी, जिसके चलते आज युवान अच्छे ट्रैकर के साथ ही अच्छा तैराक, अच्छा धावक तथा मार्शल आर्ट का माहिर भी बन रहा है। सुभाष चन्द्र के घर जुखाला क्षेत्र के सायर मुगरानी में हैं और युवान के दादा सुन्दर राम, दादी और बाकी परिवार यहीं रहता है। युवान भी अपनी स्कूल की छुट्टियों में साल में 2 माह के लिए यहां आता है और परिवार के साथ रहता है। युवान की इस उपलब्धि से पूरे जुखाला क्षेत्र में खुशी की लहर है और युवान की जमकर सरहाना भी हो रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay