सोलन के रामपुर में अवैध खनन करते 2 जेसीबी व 4 टिप्पर जब्त, 4 ट्रैक्टरों के काटे चालान

Sunday, Apr 07, 2024 - 04:33 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): पुलिस ने सरसा नदी के साथ रामपुर में अवैध खनन करते 10 वाहनों को पकड़ा है। इनमें से 2 जेसीबी और 4 टिप्पर को इंपाऊंड कर लिया है जबकि 4 ट्रैक्टरों को चालान करके छोड़ दिया है। पुलिस इस मामले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एनजीटी के तहत कार्रवाई करेगी। बता दें कि शनिवार रात्रि नालागढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी श्याम लाल की अगुवाई में रामपुर खड्‌ड में उक्त कार्रवाई की।

एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि लगातार हो रहे खनन से लोगों की उपजाऊ जमीन समेत सरकारी भूमि को नुक्सान हो रहा है। जलस्रोत सूख रहे हैं, लेकिन खनन माफिया लगातार खनन को अंजाम दे रहा है। इन वाहनों के चालान करने पर बहुत कम जुर्माना लगता है। पुलिस चाहती है कि इन पर एनजीटी के तहत जुर्माना लगे।

डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पुलिस ने अवैध खनन को लेकर अभियान छेड़ा है। अभियान के तहत अंदरोला खड्‌ड, चिकनी खड्‌ड व जोगो खड्‌ड समेत अन्य नदियों में अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को पकड़कर उनके चालान काटे जा रहे हैं। अभियान के दौरान अभी तक अवैध खनन पर 240000 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay