पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, खड्ड में अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर पकड़े

Wednesday, Aug 28, 2019 - 10:35 PM (IST)

भोरंज: जाहू पुलिस ने सीर खड्ड में अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टरों को पकड़ा है। इनमें से 3 के चालान काटे गए हैं तथा 3 को बाऊंड कर लिया गया है। पुलिस की खनन माफिया के खिलाफ  कार्रवाई की किसानों ने सराहना की है। भोरंज उपमंडल की जाहू पुलिस चौकी के प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने सीर खड्ड में हो रहे अवैध खनन के प्रति एक अभियान चलाया है। इसके तहत सीर खड्ड में अवैध खनन करते हुए 3 ट्रैक्टरों को पकड़ कर 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह खनन करके अवैध रूप से ले जा रहे पत्थरों से भरे 3 ट्रैक्टरों को बाऊंड कर दिया है। इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने खड्डों में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत जाहू पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है।

ओवर स्पीड व ड्रंक एंड ड्राइव के भी काटे चालान

इसके अलावा सुपर हाईवे ऊना से कलखर मार्ग पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा ओवर स्पीड दर्जनभर वाहनों का निरीक्षण करके 2400 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी एसआई परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस में अवैध खनन के 6 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 3 ट्रैक्टरों के चालान किए गए तथा 3 को बाऊंड कर लिया है। सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीड वाले वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है।

Vijay