कुल्लू अस्पताल में 6 हजार लोगों ने नशा छोड़ने के लिए करवाया इलाज : सीएमओ

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 06:50 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने की। इसमें 14 निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ नशे का प्रचलन भी समाज में बढ़ गया है जोकि चिंता का विषय है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के नशों तथा उनके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ  अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया, जिसमें 14 स्कूलों के प्रधानाचार्यों व छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। क्षेत्रीय अस्पताल में 6 हजार लोगों ने नशा छोड़ने को लेकर इलाज करवाया है। उन्होंने कहा कि युवा सिंथैटिक ड्रग्स के चंगुल में फंसते जा रहे हैं जोकि एक बड़ी समस्या है लेकिन आईईसी एक्टीविटी के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए लोगों का इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News