बेली महंता के प्रधान से 6 लोगों ने की मारपीट, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

Sunday, Sep 16, 2018 - 05:11 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक पंचायत के वर्तमान प्रधान से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें पंचायत प्रधान द्वारा 6 आरोपियों को नामजद किया गया है। मामला उपमंडल इंदौरा की पंचायत बेली महंता का है। पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने इस संदर्भ में माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर न्यायालय द्वारा पुलिस थाना इंदौरा को मामला दर्ज कर छानबीन के निर्देश दिए गए हैं।

मंदिर में साफ-सफाई के दौरान की मारपीट
पुलिस थाना इंदौरा में दर्ज की गई प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने कुछ साथियों सहित ढांगूपीर हनुमान मंदिर में गया था जहां वे मंदिर में साफ- सफाई कर रहे थे। इस दौरान 6 लोग मौके पर आए और उसके साथ बिना वजह लड़ाई -झगड़ा व गाली-गलौच करने लगे। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस शिकायत के आधार पर इन्दौरा कोर्ट ने उक्त लड़ाई में शामिल लोगों के खिलाफ इन्दौरा थाना को मामला दर्ज करने और आरोपियों पर बनती कानूनी करवाई करने के आदेश जारी किए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस थाना प्रभारी इन्दौरा संदीप पठानिया ने बताया कि माननीय अदालत के आदेशों के अनुसार बेली महंता के प्रधान अशोक कुमार के साथ मारपीट करने वाले 6 लोगों सुरिंदर कुमार उर्फ शिंदा पुत्र तुलसी दास, तरसेम लाल पुत्र चुन्नी लाल, तरसेम लाल पुत्र बहादुर सिंह, गुरनाम सिंह पुत्र जीत सिंह, सुरिंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र हरि चंद व शुभम पुत्र देस राज सभी निवासी ढांगूपीर, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।

Vijay