ढाबे में जुआ खेलते 4, शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार

Saturday, Dec 05, 2020 - 11:30 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 लोग जुआ खेलते व 2 लोग शराब के साथ दबोचे गए हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना संगड़ाह की जब टीम गश्त के दौरान पालर रोड काली मिट्टी संगड़ाह में मौजूद थी तो इस दौरान पुलिस को ईश्वर मीट ढाबा से शोर-शराबा सुनाई दिया। पुलिस ने जब ढाबा पर जाकर देखा तो ढाबे का शटर आधा खुला हुआ था और अंदर बैंच पर बैठकर 4 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ढाबा मालिक ईश्वर, भाग चंद, दीपक सिंह व गुमान सिंह सभी निवासी संगड़ाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मौके पर 1100 रुपए की नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए।

24 बोतलें अंग्रेजी शराब सहित 2 दबोचे

दूसरे मामले में पुलिस ने अंगे्रजी शराब की 24 बोतलों के साथ 2 आरोपियों को दबोचा है।  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शक्तिनगर दोसड़का के समीप 2 व्यक्ति थैला पकड़कर खजूरना पुल की तरफ  से आ रहे थे। जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो थैले से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं, जिसके बाद टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान देवराज निवासी गांव क्यारी व इंद्र सिंह निवासी गांव ठण्डुत, पंचकूला, हरियाणा के रूप में हुई है।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

Vijay