बिलासपुर में 2 साल के बच्चे व CISF जवान सहित 17 नए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:52 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): मंगलवार को जिला में कोरोना के 17 नए केस सामने आए हैं। अब जिला में कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 798 हो गई है जिनमें से 538 मरीज कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि जिला में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस प्रकार अब जिला में एक्टिव केसों की संख्या 259 रह गई है।

मंगलवार को पॉजिटिव पाए लोगों में कोल डैम एनटीपीसी की सीआईएसएफ यूनिट का 34 वर्षीय जवान, सदर उपमंडल के तहत जुखाला गांव का 32 वर्षीय व्यक्ति, लगट गांव का 39 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत मसौर गांव की 82 वर्षीय महिला, झंडूता उपमंडल के डुहक गांव का 23 वर्षीय युवक व गंगलोह गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति, देल्हवीं से 36 वर्षीय व्यक्ति, लखनपुर से 35 वर्षीय व्यक्ति, हाऊस नंबर-67 रौड़ा सैक्टर-3 से 24 वर्षीय युवक, आईपीएच कालोनी से 2 वर्ष का बच्चा, 19 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय व्यक्ति व 67 वर्षीय व्यक्ति, छजोली से 16 वर्षीय लड़का, 44 व 79 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

सीएमओ प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में मंगलवार को 112 लोगों की रैपिड एंटीजन टैस्टिंग की गई, जिनमें से 6 नए संक्रमित केस आए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला से कोरोना के 47 सैंपल आईजीएमसी में जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 33 नैगेटिव और 11 पाॅजिटिव आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 798 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News