कांगड़ा में में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, 292 नए मरीज

Tuesday, Apr 20, 2021 - 09:19 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इनमें रणा भंखेड़ तहसील जोगिंद्रनगर (मंडी) के 76 वर्षीय व्यक्ति को 14 अप्रैल को कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया था। मरीज हाइपरटैंशन सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त था, जिसकी 19 अप्रैल शाम को मौत हो गई। तहसील इंदौरा के बकड़वास की 50 वर्षीय महिला को 19 अप्रैल को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जिनकी मौत हो गई। बलोह भोरंज जिला हमीरपुर की 79 वर्षीय महिला को 7 अप्रैल को टीएमसी में भर्ती करवाया गया था, जोकि हाइपरटैंशन व अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी। उसकी भी 19 अप्रैल को मौत हो गई। बटलाहन पंचरुखी की 60 वर्षीय महिला को 13 अप्रैल को टांडा में भर्ती करवाया गया था जिसकी मंगलवार को मौत हो गई। डाडासीबा की 78 वर्षीय महिला को 19 अप्रैल को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  यह महिला मरीज भी विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त थी, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। भदवान बिंद्रावन पालमपुर की 49 वर्षीय महिल को सिविल अस्पताल पालमपुर में गंभीरावस्था में लाया गया था, जहां मंगलवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।

वहीं जिला में 292 नए मरीज सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला में आए 292 नए मामलों में धर्मशाला उपमंडल के ही 79 मामले शामिल आए हैं,  जिनमें से तिब्बती मठ व सीटीए की सिक्योरिटी कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा यूपी के फिरोजाबाद का 3 महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। वहीं एसएसबी कैंपस सपड़ी के 5, पालमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 25 से अधिक, गग्गल के 6, बैदी के 4, सहौड़ा के 7  लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिला के नूरपुर, कांगड़ा तथा जयसिंहपुर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजा का तालाब, इंदौरा, देहरा व नगरोटा सूरियां के विभिन्न क्षेत्रों में मरीज सामने आए हैं। जिला में शिमला तथा मंडी जिला के मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के 13 हजार मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक्टिव केस 2247 हैं जबकि 277 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay