चैकपोस्ट पर कार से दुर्लभ पक्षी मोनाल की 6 कलगियां बरामद, महिला सहित 4 गिरफ्तार

Sunday, Jun 20, 2021 - 04:13 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लाहड़ू चैकपोस्ट पर एक कार से दुर्लभ पक्षी मोनाल की 6 कलगियां बरामद हुई हैं। हालांकि फोरैंसिक जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस टीम जब मुख्य आरक्षी विपन कुमार की अगुवाई में वाहनों की नियमित चैकिंग कर रही थी तो इस दौरान सलूणी से एक आल्टो कार आई। पुलिस ने इस कार को रोका और जब कार में बैठे लोगों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो मोनाल के पंख समेत इसमें से 6 कलगियां बरामद हुईं। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण कानून 1972 की धारा 51 व भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के तहत सलूणी के 3 व्यक्तियों व कुल्लू जिले की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कलगी को फोरैंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उधर इस संदर्भ में वन विभाग डल्हौजी के डीएफओ कमल भारती ने बताया कि यह कलगी मोनाल की है। उन्होंने बताया कि इसकी पुष्टि फोरैंसिक जांच के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य पक्षी रह चुके मोनाल के शिकार पर पूरी तरह प्रतिबंध है। फोरैस्ट एक्ट 1972 की धारा 51 के तहत यह गैर-जमानती अपराध है।

Content Writer

Vijay