पनापर में पानी के दुरुपयोग पर 6 कनैक्शन काटे

Sunday, Apr 28, 2019 - 05:10 PM (IST)

धीरा : सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल धीरा द्वारा पेयजल का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 6 उपभोक्ताओं के पेयजल कनैक्शन काट दिए गए। परौर-खड़ौठ पेयजल योजना के अंतर्गत पनापर की बेहरा बस्ती व जोल गांवों में विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता सुमित कुमार के नेतृत्व में विभाग के एक दल ने पेयजल के दुरुपयोग के कारण निचले क्षेत्रों में पेयजल की असामान्य आपुर्ति की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को राहत दिलवाने के उद्देश्य से पनापर में दबिश देकर कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पेयजल से सिंचाई करने व पेयजल की लाइनों में डायरैक्ट टुल्लू पंप का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन काट दिए।

उल्लेखनीय है कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल धीरा के सहायक अभियंता ने लोगों से पेयजल का दुरुपयोग न करने की अपील समाचारपत्रों के माध्यम से की थी तथा पेयजल का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे जाने की भी चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी लोगों द्वारा पेयजल के दुरुपयोग की सूचना विभाग को मिल रही थी, जिस पर विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी तथा बेहरा बस्ती में 5 व जोल में 1 उपभोक्ता का पेयजल कनैक्शन काट दिया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल धीरा के सहायक अभियंता सुमेश धीमान ने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा अमल न किए जाने के पश्चात विभाग को यह कदम उठाना पड़ा।

 

kirti