पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सोलन में हैरोइन व भुक्की के साथ 6 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 05:44 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिले में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 7.66 ग्राम हैरोइन व 68.36 ग्राम भुक्की के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोटलानाला के नजदीक ओच्छघाट की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर चैक किया, जिसे चालक देवेंद्र सिंह चला रहा था। ट्रक चालक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.05 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
दूसरे मामले में सोलन पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर सूर्य विहार में एक युवक के किराए के कमरे में छापा मारा। जहां पर पुलिस ने 3.46 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह युवक हैरोइन बेचने का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने मामले में कपिल चांद, आदर्श राणा व रोबिन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीसरे मामले में धर्मपुर पुलिस ने एक गाड़ी से 68.36 ग्राम भुक्की (चूरा-पोस्त) व 1.15 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार परवाणु से धर्मपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी बिना पास दिखाए भाग गई है, जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर वाहन को पकड़ लिया। गाड़ी में मौजूद चालक ने अपना नाम संदीप ठाकुर निवासी चंबाघाट सोलन व साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पंकज कुमार निवासी बसाल बताया।
पुलिस ने चालक को गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसैंस दिखाने के लिए कहा। जैसे ही चालक ने डैशबोर्ड खोला तो एक कैरी बैग चालक के पैरों के पास गिर गया, जिसके चलते गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति घबरा गए । पुलिस ने जब शक के आधार पर बैग को चैक किया तो उसमें से 68.36 ग्राम भुक्की (चूरा-पोस्त) व 1.15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने उक्त तीनों मामलों की पुष्टि की है।