छठीं कक्षा के 59 व सातवीं कक्षा के 60 फीसदी विद्यार्थियों ने लगाई ऑफलाइन कक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 12:17 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 5वीं, 8वीं, नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद सोमवार से छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। सोमवार को जिला के सरकारी स्कूलों में छठीं कक्षा के लगभग 59 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। सातवीं कक्षा के 60 फीसदी विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। छठी कक्षा में स्कूल सबसे अधिक विद्यार्थी रैत ब्लॉक के आए हैं। इस ब्लॉक के 75 फीसदी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसके अलावा भवारना ब्लॉक में सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूल आने की संख्या सबसे अधिक रही है। 5वीं कक्षा में 93 फीसदी तो 8वीं में 94 फीसदी विद्यार्थियों ने ऑफलाइन कक्षाएं लगाई। विदित रहे कि एक फरवरी से 5वीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए थे तथा काफी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं नवीं से 12वीं कक्षा के भी काफी संख्या में विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल आना शुरु हो गए हैं। 5वीं में 93 फीसदी, छठी कक्षा में 59 फीसदी, 7वीं में 60 और 8वीं में 94 फीसदी विद्यार्थी स्कूल आए हैं। मास्क व शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News