कांगड़ा में 584 कोरोना मरीज स्वस्थ, 1605 नए मामले, 21 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 08:29 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिला में 1605 नए मामले सामने आए हैं तथा 584 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं 21 मरीजों की मौत के साथ जिला में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 483 पहुंच गई है। जिला में अब तक 24,353 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 15,631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 8237 हैं। शुक्रवार को सामने आए मामलों में 1 से 18 साल के बीच आयु वर्ग के 211 बच्चे, युवक व युवतियां शामिल हैं। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों कोरोना प्रोटॉकोल के तहत आइसोलेट किया जा जा रहा है।

वहीं शुक्रवार को जिले में जिन 21 मरीजों की मौत हुई है। वे सभी विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन थे तथा प्रोटोकॉल के तहत उनका उपचार किया जा रहा था। इनमें टीएमसी में दाखिल कोठारी अम्ब जिला ऊना की 42 वर्षीय महिला, अरला पालमपुर की 50 वर्षीय महिला, झियोल की 65 वर्षीय महिला, जिला मंडी के उथपुर लड़भड़ोल के 38 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर हमीरपुर के 76 वर्षीय व्यक्ति, धमेड़ के 60 वर्षीय व्यक्ति व कच्छल जयसिंहपुर की 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल बारीकलां तहसील खुंडियां के 69 वर्षीय व्यक्ति व 70 वर्षीय व्यक्ति, वीएमआई पालमपुर में आरठ पालमपुर की 51 वर्षीय महिला, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कोल्टा के 73 वर्षीय व्यक्ति व टंग नरवाणा के 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

भटटपुरा ठंडोल की 80 वर्षीय महिला को सीएचसी खैरा की एमरजैंसी में लाया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई। पालमपुर के 43 वर्षीय व्यक्ति जोकि पपरोला में दाखिल थे, उनकी मौत हो गई। ननभड तहसील बैजनाथ की 60 वर्षीय महिला जिन्हें सिविल अस्पताल बैजनाथ की एमरजैंसी में लाया गया था, उनकी मौत हो गई। निजी अस्पताल फ तेहपुर में दाखिल शाहपुर चौक पठानकोट की 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सिटी केयर अस्पताल गगल में दाखिल एक मरीज की मौत हो गई। वहीं होम आइसोलेशन में मकड़ोटी लदवाड़ा के 48 वर्षीय व्यक्ति, ज्वालामुखी के 60 वर्षीय व्यक्ति व गुजराला थुरल के 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर में दाखिल कच्चा खू-मतयाल की 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News