Bilaspur: कार से 582.83 ग्राम चरस बरामद
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:56 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_55_399801366charas.jpg)
बिलासपुर (बंशीधर) : सदर पुलिस ने बुधवार देर सायं कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 582.83 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं सदर पुलिस टीम ने कीरतपुर नेरचौक पर नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था।
इस दौरान एक कार (नं.-एचपी 34 ई- 8655) आई। पुलिस ने संबंधित कार को जांच के लिए रोका तथा तलाशी के दौरान यह चरस बरामद की। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (27) निवासी भ्रौण तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।