5800 अभ्यार्थियों ने लिया प्रवेश परीक्षा में भाग

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में बिलासपुर, चम्बा, देहरा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लु, मंडी, पालमपुर, शाहपुर, शिमला, ऊना, चंडीगढ़, दिल्ली व जम्मू शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा 3 सत्रों में करवाई गई है। 8200 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेना था लेकिन करीब 5800 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया है। एंट्रास इग्जाम का रिजल्ट 17 सितम्बर तक घोषित किया जाएगा। उधर सी.यू. परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने कहा कि विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। करीब 5800 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा-2021 के विभिन्न प्रश्न पत्रों की उत्तरकुंजियां विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। यदि किसी अभ्यार्थी को उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से अथवा ई-मेल आई.डी. पर 13 सितम्बर 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News