पालमपुर नगर निगम उपचुनाव में 58 फीसदी मतदान

Tuesday, May 02, 2023 - 05:24 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): नगर निगम पालमपुर के उपचुनाव में 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मंगलवार को नगर निगम पालमपुर के वार्ड संख्या 2 उपरला पालमपुर के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा। मतदान के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय पालमपुर में 2 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी। कुल 1031 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। नगर निगम उपचुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1775 थी।

मतदान केंद्र के आधार पर प्रतिशतता
मतदान संख्या 1 में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 456 थी जिसमें से 263 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 559 थी जिनमें से 261 में अपने मताधिकार का उपयोग किया इस प्रकार इस मतदान केंद्र से कुल 915 मतदाताओं में से 524 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस मतदान केंद्र पर कुल मत प्रतिशत तथ 57. 26 फीसदी रही। वहीं मतदान संख्या 2 में कुल 860 मतदाताओं में से 507 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान प्रतिशत का 58.95 फीसदी रही। मतदान केंद्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 408 थी जिसमें से 261 में अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 452 थी जिसमें से 246 ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार कुल 860 मतदाताओं में से 507 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay