5वीं कक्षा के 57.24 व 8वीं कक्षा के 69.46 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल पहुंचे

Tuesday, Feb 02, 2021 - 11:34 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : सोमवार को 5वीं, 8वीं, नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन स्कूल आने में विद्यार्थियों ने काफी रुझान दिखाया। स्कूल प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को अपनाया गया है। सोशल डिस्टैंसिंग के तहत कक्षाएं संचालित की गई। 5वीं कक्षा के पहले दिन 57.24 फीसदी व 8वीं में 69.46 फीसदी तथा नवीं से 12वीं कक्षा में करीब 49 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग के मुताबिक कई स्कूलों से डाटा आना बाकी है तो विद्यार्थियों के स्कूल आने का प्रतिशत बढ़ सकता है। जिला के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में करीब 6 हजार 37 व 8वीं कक्षा में 5938 विद्यार्थी पहले दिन स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग के मुताबिक पहले दिन के आंकड़ें से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ेगा।

उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा ने किया 8 स्कूलों का निरीक्षण

सोमवार को उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने 8 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा तथा स्कूल प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपनिदेशक रेखा कपूर ने बताया कि स्कूल प्रभारियों द्वारा विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दिन काफी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंचे और विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे।
 

prashant sharma