कोरोना संक्रमित 56 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम

Sunday, Dec 20, 2020 - 04:33 PM (IST)

चम्बा(काकू)जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसके संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार रात को कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति ने टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 47 हो गई है। बकाणी क्षेत्र के धरेडी गांव का 56 साल का व्यक्ति 18 दिसम्बर को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे कोविड हॉस्पिटल चम्बा में दाखिल किया गया। यहां उसे उपचार दिया गया। वह निमोनिया व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। इसके चलते 19 दिसम्बर को उसे बेहतर उपचार के लिए टांडा रैफर किया गया। यहां उपचार के दौरान रात करीब 10 बजकर 5 मिनट पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा जिल में 31 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिले में 196 एक्टिव केस रह गए हैं। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा में कोरोना से 47वीं मौत दर्ज हुई है।

 

Kaku Chauhan