हिमाचल के स्कूलों में सी. एंड वी. शिक्षकों के 5531 पद खाली

Friday, Oct 19, 2018 - 09:39 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में सी.एंड वी. शिक्षकों के 5531 पद खाली हैं, जिसमें शारीरिक शिक्षकों के 1861 पद तथा कला अध्यापकों के 1467 पद शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सी. एंड वी. शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 17567 हैं, जिसमें 5531 पद रिक्त पड़े हैं। जिसमें कला अध्यापक व पी.ई.टी. के पदों केे अलावा शास्त्री के 1181 पद, भाषा अध्यापक के 768 पद गृह विज्ञान के 132, संगीत के 13, योगा के 7, उर्दू के 11 पद शामिल हैं। स्कूलों में शिक्षक न होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बिलासपुर जिला में सी.एंड वी शिक्षकों के 424 पद, चम्बा में 475 पद, हमीरपुर में 437, कांगड़ा में 869, मंडी में 825, शिमला में 789, सिरमौर में 512, सोलन में 409, ऊना में 409, कुल्लू में 267, किन्नौर में 67, स्पीति में 13 व केलांग में 35 पद रिक्त पड़े हैं।

सरकार से खाली पदों को भरने की उठाई गई थी मांग
राजकीय सी.एंड.वी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बताया कि स्कूलों में खाली पड़े इन पदों को भरने की मांग सरकार से की गई थी। शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा ने संघ को इन पदों को भरने का मामला कै बिनेट को भेजने का आश्वासन भी दिया था। संघ ने सरकार से मांग की है कि 22 अक्तू बर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन पदों को स्वीकृति दी जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

2000 पी.ई.टी. के पद भरेगी सरकार
इस दौरान प्रदेश सरकार स्कूलों में 2000 पी.ई.टी. के खाली पद भरने जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है। शिक्षा सचिव डा. अरुण ने इसकी पुष्टि की है।

Vijay