कुल्लू में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 05:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सिख धर्म के जगत गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष पर गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब कुल्लू में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन दोपहर 1 बजे रामशीला से आखाड़ा व सरवरी बाजार होते हुए ढालपुर चैक से परिक्रमा करते हुए व गुरु जस गायन करते हुए वापिस गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहिब कुल्लू  में पहुंचा।
PunjabKesari

 नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह -जगह स्वागती गेट बनाए गये थे। संगत के लिए चाय पकोड़े, फल फ्रूट व चने पूरी के लंगर लगाए गए थे । नगर कीर्तन में ऊना साहिब से आई गुरु नानक मिशन संस्था गतका अखाड़ा के नौजवानों ने गतका द्वारा पुरातन युद्ध के तौर तरीके के हैरान अंगेज करतब दिखाए। नगर कीर्तन की समाप्ति अरदास उपरांत सेवादारो को सिरोपे भेंट किए गए। इसी संबन्ध में कल गुरुद्वारा सिंह साहिब में अखण्ड पाठ के साथ साहिब के भोग डाले जाएंगे उसके उपरांत कीर्तन दरवार एंव संत समागम होगा। जिसमें अनेको रागी ढाड़ी, कीर्तनी जत्थे, संत महापुरुष कथा कीर्तन उपदेश द्वारा संगत को निहाल करेंगे। भोग समाप्ति उपरांत गुरु के लंगर का आयोजन भी किया जाएगा।
PunjabKesari

 गुरु नानक साहिब जी के 550वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भुंतर के ऐतिहासिक स्थान श्री गुरु नानक साहिब जी गुरुद्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब कुल्लू में से सिख समुदाय व अन्य सभी धर्मा के अनुयाईयों ने भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। गुरुद्वारा सिंह साहिब के उपाध्यक्ष मनदीन सिंह डांग ने कहा कि गुरू नानक प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर के सभी नगर वासियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सभी नगर व जिला वासियों ने आग्रह किया कि गुरुद्वारा सिंह साहिब में पधार आशिवार्द लें।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष  551वां गुरू नानक जी की जंयति उत्सव धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। परमिन्द्र कौर, हरीन्द्र कौर,प्रियंका, तेजेन्द्र पाल ने कहा कि गुरू नानक जी जयंति पर पाठ रखा है और नगर कीर्तन पूरे शहर में रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि रामशीला आखाड़ा व सरवरी होते हुए ढालपुर चौक तक से वापिस गुरुद्वारा  सिंह साहिब तक शोभा यात्रा निकाली गई। उन्होंनेे कहा कि कल दिन भर गुरुद्वारा सिंह साहिब में कीर्तन पाठ का भोग व कीर्तन होगा और दिनभर लंगर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु पर्व में सभी धर्मों के लोग भाग लेकर गुरू का आशिर्वाद लेते हैं।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News