ढांक से करीब 200 फुट नीचे गिरने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Saturday, Apr 06, 2019 - 11:54 AM (IST)

सिहुंता : सिहुंता तहसील के तहत समोट पंचायत की ढुखर ढांक से गिरने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय चैन सिंह पुत्र चुहड़ू राम निवासी अधवाड़ ग्राम पंचायत समोट की मेन रोड सिहुंता-लाहड़ू पर डैंठा के साथ लगती ढुखर ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को चैन सिंह घर से निकला था परंतु शाम को घर वापस नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने सोचा कि कहीं रिश्तेदार के यहां गया होगा लेकिन दूसरे दिन भी हर जगह पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने कहीं गिरने की आशंका से तलाश जारी कर दी तथा वीरवार शाम को गुमशुदगी की सूचना भी सिहुंता पुलिस को दी गई तथा दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ न लगने पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ एक सामूहिक तलाशी अभियान शुक्रवार की सुबह नजदीक के संभावित ब्लैक स्पॉट पर शुरू किया

ग्रामीणों द्वारा शुरू किए सर्च ऑप्रेशन के दौरान खतरनाक तीखी ढांक के नीचे सड़क से करीब 200 फुट नीचे चैन सिंह को मृत अवस्था में पाया गया। चैन सिंह का शव मिलने की सूचना सिहुंता पुलिस को दी गई। एस.एच.ओ. चुवाड़ी रोहित गुलेरिया सहित सिहुंता पुलिस चौकी के जवानों की उपस्थिति में शव को उठाने के बाद समोट में पोस्टमार्टम किया गया तथा परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। मृतक चैन सिंह आई.टी.बी.पी. से स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त था।

kirti