शाहपुर में 519 ITI पास युवाओं ने दी लिखित परीक्षा

Thursday, Jul 05, 2018 - 09:38 PM (IST)

धर्मशाला: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वीरवार को देहरादून की साइनेरजी कंसल्टैंसी के अधिकारियों द्वारा मानेसर (गुडग़ांव) की मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी में टैम्परेरी वर्कमैन के चयन के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस लिखित परीक्षा में विभिन्न व्यवसायों के 519 आई.टी.आई. पास युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर साइनेरजी कंसल्टैंसी के अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग 20 दिनों में ई-मेल के माध्यम से संस्थान में भेज दिया जाएगा, साथ ही शॉर्टलिस्ट किए गए सभी अभ्यर्थियों को भी इस बारे में फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए सभी अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों द्वारा इसी संस्थान में लिया जाएगा।

Vijay