महाराष्ट्र के ठाणे से कांगड़ा पहुंचे 51 लोग सिंप्टोमैटिक, सैंपल लेकर जांच को भेजे

Sunday, May 24, 2020 - 06:46 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): महाराष्ट्र के ठाणे से कांगड़ा पहुंचे 51 लोग सिंप्टोमैटिक पाए गए हैं। इन सभी के सैंपल लेकर कोविड-19 जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रविवार से विशेष रेलगाड़ी से महाराष्ट्र के ठाणे से जिला कांगड़ा से संबंधित 247 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर (राधा स्वामी सत्संग भवन परौर) पहुंचे। इन सभी लोगों को पठानकोट के चक्की बैंक स्थित रेलवे स्टेशन से परिवहन निगम की बसों के माध्यम से लाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में सिमटोमैटिक आए 51 लोगों के सैंपल लिए गए जबकि शेष लोगों के सैंपल सोमवार को लिए जाएंगे।

वहीं गुजरात के अहमदाबाद से भी कांगड़ा से संबंधित लोग बसों के माध्यम से राधा स्वामी सत्संग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर पहुंचे हैं। इनकी संख्या 215 बताई जा रही है। ये सभी लोग विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से अहमदाबाद से उना पहुंचे थे। ऊना से एचआरटीसी की बसों से इन्हें परौर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर लाया गया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे सभी लोगों का सैंपल लिए जाएंगे और रिपोर्ट नैगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा।

Vijay