मौसम का कहर: भारी बर्फबारी के चलते सोलंग वैली में फंसे 500 पर्यटक

Tuesday, Jan 07, 2020 - 01:10 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): मनाली के समीप सोलंग वैली में लगभग 400 से 500 पर्यटकों के वाहन फंसे होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार देर शाम मनाली और साथ लगते पर्यटन स्थलों में हुई बर्फबारी के चलते जो सैलानी अपने वाहनों में कोठी तथा सोलंग गए हुए थे वापसी में उनके वाहन रास्ते में फंस गए हैं। बर्फ में फिसलन होने की बजह से बाहरी राज्यों से आये हुए चालकों को वाहन चलाने में परेशानी आ रही है। एक दो स्थानों पर बर्फ में स्किट होने की बजह से वाहनों को नुकसान पहुंचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियां न चलने की बजह से कुछ सैलानी पलचान और कुलंग से पैदल मनाली की ओर निकल पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन से रेस्क्यू शुरू कर दिया है। प्रशासन स्थानीय टैक्सी यूनियन के साथ मिल कर रेस्क्यू कर रहा है और प्रशासन की माने तो समय रहते सभी सैलानियों को सुरिक्षत मनाली लाया जाएगा। अलेऊ टैक्सी यूनियन के महासचिव रामरत्न शर्मा ने बताया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और सभी सैलानियों तथा उनके वाहनों को सुरक्षित स्थानों में लाया जा रहा है।

kirti