हमीरपुर में 500 लोगों के साथ धोखा, इस संस्था के खिलाफ केस हुअा दर्ज

Saturday, Oct 07, 2017 - 01:43 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): शिक्षा के नाम पर नौकरी देकर हमीरपुर के 500 लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। एक निजी शिक्षा वार्ता फर्म ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। शिक्षा वार्ता संस्था ने फर्जी  तरीके सेकामकरनेके लिए युवाओंको रोजगार देने के नाम पर धोखा दिए जाने पर सैकडों युवाओं ने डीसी हमीरपुर संदीप कंदम को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षा वार्ता संस्था ने हमीरपुर में पजीकरण के नाम पर पहले इनसे 500 रुपए वसूल किए गए तथा नौकरी के नाम पर तीन हजार से लेकर पांच हजार तक वसूले गए। फरवरी माह से लेकर आज तक इन कर्मचारियों को वेतन के नाम पर एक रुपया तक नहीं मिला है। निजी फर्म ने सभी कर्मचारियों को 8000 से लेकर 15000 तक वेतन देने की बात कही थी। इसी वेतन के आधार पर नियुक्तियां की गई थीं।


500 से अधिक कर्मचारी इस कार्य में लगे
युवाओं ने संस्था के अनुसार झुग्गी झोपडी के प्रवासी बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ समाचार पत्र में नौकरी देने की बात की गई थी। साथ ही इस फर्म के नाम से जो पेपर दिल्ली से  प्रकाशित  होता है उस पेपर को भी गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। हमीरपुर में लगभग 500 से अधिक कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं। हमीरपुर उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि युवाओं ने शिक्षा वार्ता संस्था के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मंडी व अन्य जिलों में भी इस तरह की धोखाधड़ी जारी है। हमीरपुर उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि युवाओं ने शिक्षा वार्ता संस्था के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।