मंत्रिमंडल का फैसला, NH-State Highway से 500 मीटर दूर खुले ठेके होंगे नीलाम
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 08:32 PM (IST)

शिमला: राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मोहर लगा दी गई। इसके तहत राज्य में राष्ट्रीय व राज्य मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर शराब के ठेकों की नीलामी होगी। नीलामी के बाद ही इन ठेकों का आबंटन किया जाएगा। नीलामी की इस प्रक्रिया के माध्यम से सरकार अपने खजाने के लिए अधिक राजस्व जुटाने का प्रयास करेगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव पहले से तैयार किया था जिस पर स्वीकृति की मोहर लगी। अभी उन्हीं ठेकों की नीलामी होगी जो राष्ट्रीय और राज्य मार्ग से 500 मीटर दूर हैं।
1,014 ठेकों को नीलाम करेगा विभाग
आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने बताया कि विभाग आबकारी नीति में बदलाव करना चाहता था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एन.एच. और स्टेट हाईवे से 500 मीटर दूर ही ठेके खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में 1,809 ठेके चल रहे हैं और इनमें से 795 ठेके एन.एच. और स्टेट हाईवे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के दायरे में आ रहे हैं। इसे देखते हुए इन ठेकों को और कहां खोला जा सकता है, इस पर विभाग विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी विभाग 1,014 ठेकों को नीलाम करेगा और इसकी धरोहर राशि भी तय होनी है। उन्होंने कहा कि बाकी ठेकों को खोलने बारे जल्द निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक में सिर्फ एक ही मुद्दे पर चर्चा हुई।