मां नयना के दर उमड़ा आस्था का सैलाब, 50 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

Sunday, Oct 14, 2018 - 10:39 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में रविवार के दिन लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता जी का नवरात्र पूजन किया और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। रविवार होने के चलते गत रात से ही श्रद्धालुओं का हुजूम माता श्री नयनादेवी के दरबार में उमडऩा शुरू हो गया था। माता के ऊंचे जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे थे और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती चली गई और दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ सैक्टर नंबर 4 तक पहुंच गई, वहां से श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा गया और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन करवाए गए। मंदिर अधिकारी दुर्गादास ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सप्तमी और अष्टमी के दिन बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या
इस बार मंदिर की सफाई व्यवस्था भी बेहतर रही तथा शहर की पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से सुचारू रूप से चलती रही। सप्तमी और अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी होने की संभावना के चलते मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला पुलिस अधिकारी डी.एस.पी. संजीव शर्मा ने भी मंदिर में कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मेला पूरी तरह से सुख-शांति से चल रहा है और अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। 5वें नवरात्रे के दिन मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 9 लाख 45 हजार 669 रुपए नकद, सोना 13 ग्राम, चांदी 1 किलो 552 ग्राम और विदेशी मुद्रा के रूप में 50 डॉलर कनाडा के प्राप्त हुए।

Vijay