देश के नाम खत लिखने पर मिलेगा 50 हजार नकद इनाम

Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:20 PM (IST)

देहरा: देश के नाम खत लिखने पर 50 हजार का नकद इनाम मिलेगा। डाक विभाग ने लोगों में पत्र लेखन की आदत डालने वह उसे बढ़ावा देने के लिए ढाई अक्षर नाम से पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित मेरे देश के नाम खत विषय पर होगी। जूनियर एवम सीनियर वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। अधीक्षक डाक विभाग देहरा यशपाल सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सर्कल एवम राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं के लिए अलग-अलग राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। 


15 जून से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर तक जारी रहेगी। इसके तहत मेरे देश के नाम विषय पर खत लिखकर अंतर्देशीय या लिफाफे में विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर शिमला को इस अवधि के मध्य डाक से भेजना होगा। यशपाल सिंह ने बताया कि जूनियर वर्ग में 18 वर्ष तक सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। सर्कल पर चुने गए टॉप 3 खतों को मूल्यांकन के लिए राष्ट्र स्तर के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार का इनाम, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 25 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 10 हजार का इनाम मिलेगा। सर्कल में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को 25 हजार दूसरे को 10 हजार एवम तीसरे स्थान पर रहने बाले को 5 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।

Ekta