कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के 50 विद्यार्थी निकले कोविड संक्रमित

Saturday, Jan 08, 2022 - 08:41 PM (IST)

होस्टल व आसपास के क्षेत्र को बनाया कंटेनमैंट जोन
पालमपुर (भृगु):
कृषि विश्वविद्यालय में कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विश्वविद्यालय के 3 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे जिसके पश्चात शनिवार को उनके संपर्क में आने वाले अन्य विद्यार्थियों के रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाए गए जिसमें 4 दर्जन विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय के एक ही छात्रावास में 50 विद्यार्थी संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने छात्रावास परिसर व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया है। हालांकि विद्याॢथयों के आरटी-पीसीआर टैस्ट भी करवाए गए हैं जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है। सभी छात्रों को आइसोलेट कर होस्टल में अलग व्यवस्था की गई है।

विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. हृदयपाल सिंह ने बताया कि 3 विद्यार्थियों के संक्रमित आने के पश्चात उनके संपर्क में आने वाले विद्यार्थियों के रैपिड एंटीजन टैस्ट करवाए गए हैं, जिसमें 4 दर्जन विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके आरटी-पीसीआर टैस्ट भी करवाए गए हैं जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सभी विद्यार्थियों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं एसडीएम पालमपुर डा‍ॅ.अमित गुलेरिया ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में कोविड संक्रमण के 50 मामले आने के बाद छात्रावास परिसर व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay