आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की 50% बैचवाइज हो भर्ती

Monday, Jul 30, 2018 - 01:48 PM (IST)

नेरचौक (हरीश): बेरोजगार आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक जिला मंडी में एसोसिएशन जिला मंडी के प्रधान भूपेंद्र गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार से आयुर्वैदिक फार्मासिस्टों की भर्ती 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 प्रतिशत भर्ती कमीशन से होने की मांग रखी गई। बैठक में जिला प्रधान भूपेंद्र गुलेरिया ने साफ  शब्दों में कहा कि जब एलोपैथिक फार्मासिस्टों की भर्ती 50 प्रतिशत बैचवाइज तथा 50 प्रतिशत कमीशन से होती है तो आयुर्वैदिक फार्मासिस्टों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार क्यों अपनाए हुए है। 


उन्होंने मांग की है कि सरकार जिस प्रकार आयुर्वेदिक डा. बी.ए.एम.एस. की भर्ती 50 प्रतिशत कमीशन व 50 प्रतिशत बैच वाइजकरती है, उसी तर्ज पर हमारी भी 50 प्रतिशत बैचवाइज भर्ती की जाए ताकि आयुर्वैदिक विभाग में पड़े रिक्त पदों को भरा जा सके, जिसके चलते हम ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे सकें तथा बेरोजगार फार्मासिस्टों को बेरोजगारी की मार से निजात मिल सके। 

Ekta