मां बाला सुंदरी के दरबार में अब तक चढ़ा 50 लाख का चढ़ावा

Thursday, Oct 29, 2020 - 11:52 PM (IST)

कालाअम्ब (ब्यूरो): शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेलों का समापन चौदस को किया जाएगा। मेला अधिकारी तहसीलदार माया राम शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र मेलों में अब तक करीब 50 लाख रुपए श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए हैं। इस दौरान करीब 35,000 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी भरी। नवमी पूजन के बाद से अब मेले में सामान्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम हो गई है। इसके चलते मेले का समापन चौदस को किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में नवरात्रि के महापर्व पर भक्तों की सुरक्षा के नियमों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती गई। इस कारण अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसे मेले के दौरान कोरोना संक्रमण हुआ हो। भले ही जिला प्रशासन द्वारा मां बाला सुंदरी के दरबार में प्रसाद व चुनरी न चढ़ाने के लिए सख्ती से निर्देश दिए गए थे, बावजूद इसके भक्त दर्शन करने के बाद अपने घरों के लिए प्रसाद व अन्य सामान खरीद रहे हैं। इससे मेले में स्थानीय दुकानदारों को राहत मिल रही है।

Vijay