स्नो फैस्टीवल के 50 दिन पूरे होने पर काटा 50 किलोग्राम सत्तू का केक

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 08:19 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक चलने वाले त्यौहारों के त्यौहार स्नो फैस्टीवल का वीरवार को 50वां दिन पूरा हो गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय केलांग में सत्तू व घी से निर्मित 50 किलोग्राम का केक जिसे स्थानीय बोली में मॢपणी कहा जाता है, काटा गया। इस केक का नाम गरजा पिती केक रखा गया। खास बात यह है कि इस केक को तैयार करने के लिए सत्तू और घी हर महिला मंडल से एकत्रित किया गया।

डीसी पंकज राय ने केक काटकर स्नो फैस्टीवल के शानदार 50 दिन पूरे होने पर स्थानीय लोगों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जन सहभागिता से देश के दूसरे बड़े सबसे लंबे फैस्टीवल को मनाया जा रहा है। इस स्नो फैस्टीवल का समापन समारोह 29 मार्च को होगा। वहीं गोंदला में लामोई का उत्सव भी मनाया गया। डीसी ने स्थानीय जनता से अपील की है कि समापन समारोह तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। इससे पूर्व बौद्ध मंत्रोच्चारण के बीच इलाके की खुशहाली व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News