हिमाचल में बनीं 50 दवाओं के सैंपल फेल, विभाग ने 40 दवा उद्योगों के उत्पादन लाइसैंस किए निलंबित

Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:00 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राज्य ड्रग विभाग ने प्रदेश में करीब 40 दवा उद्योगों के उत्पादन लाइसैंस निलंबित किए हैं। अब ये उद्योग उन दवाओं का उत्पादन नहीं कर सकते, जिनके सैंपल फेल हुए हैं। विभाग की इस कार्रवाई से उद्योगों में हड़कंप मच गया है। चालू वित्त वर्ष में प्रदेश में 50 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। विभाग ने 43 दवाओं के मामलों में कार्रवाई करते हुए संबंधित उद्योगों के उत्पादन लाइसैंस निलंबित कर दिए हैं जबकि 7 दवाओं के मामलों में अभी कार्रवाई की प्रक्रिया चली हुई है। 40 उद्योगों में 2-3 उद्योग ऐसे भी हैं, जिनकी एक से अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

केन्द्रीय दवा नियंत्रक मानक संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने अप्रैल से नवम्बर माह के बीच में जारी हुए ड्रग अलर्ट में देशभर में 227 दवाओं के सैंपल हुए, जिनमें से हिमाचल में बनीं 50 दवाओं के सैंपल फेल हुए। देश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए उनमें औसत हर 5वीं दवा का उत्पादन हिमाचल में हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश में दवाओं के सैंपल फेल से होने से हिमाचल की छवि को भी काफी नुक्सान हो रहा था। यही कारण है कि राज्य ड्रग विभाग ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन सभी उद्योगों के उन दवाओं के उत्पादन लाइसैंस निलंबित कर दिए, जिनके सैंपल फेल हुए हैं।








 

kirti