सिरमौर : एक साल से कैंसर से जंग लड़ रही 5 साल की आहना को मदद की दरकार

Wednesday, Feb 15, 2023 - 07:06 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिले से ताल्लुक रखने वाली 5 वर्षीय बच्ची आहना को मदद की दरकार है। आहना एक वर्ष से कैंसर रोग से जंग लड़ रही है। वर्तमान में वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। पंजाब केसरी के संवाददाता के आग्रह पर जिला प्रशासन ने बच्ची के इलाज में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। पच्छाद उपमंडल की बजगा पंचायत के भूरबड़ निवासी करुण ठाकुर की बेटी आहना कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। आहना के पिता किसान हैं। उनके पास जो कुछ था, वह सब बच्ची के इलाज पर खर्च हो चुका है। बच्ची के इलाज पर 6 लाख से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है। अब वह बेटी का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार, प्रशासन सहित लोगों से भी मदद की गुहार लगाई है।

न्यूरो ब्लास्टोमा नामक कैंसर से पीड़ित है बच्ची
आहना न्यूरो ब्लास्टोमा नामक कैंसर से पीड़ित है। डाॅक्टरों के अनुसार बच्ची का 3 वर्षों तक इलाज चलना है। एक वर्ष में ही पिता अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर चुके हैं। करुण ठाकुर व उनकी पत्नी ज्योति ठाकुर की 3 बेटियां हैं। इसमें आहना सबसे बड़ी है। 

पिता ने लगाई मदद की गुहार
आहना के पिता ने सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, साथ ही लोगों से भी सहायता करने का आग्रह किया है। आहना के पिता ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में हिमकेयर सुविधा का लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा है। इलाज के बिल लगाए गए हैं लेकिन पीजीआई प्रबंधन की तरफ से जवाब मिल रहा है कि सरकार ने अभी तक हिमकेयर से संबंधित राशि जारी नहीं की है।  

डीसी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बच्ची के इलाज के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बच्ची का इलाज करवाएगा। उसके इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay