HPU के 5 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने नैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा इतिहास

Wednesday, Aug 01, 2018 - 10:58 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में शिक्षा ग्रहण कर रहे दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने इतिहास रचा है। विश्वविद्यालय के 5 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने एक साथ यू.जी.सी. नैट (नैशनल एलीजिबिलिटी टैस्ट) उत्तीर्ण किया है।  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार 5 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने एक साथ यू.जी.सी. नैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा 2 अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी नैट उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।


उमंग फाऊंडेशन के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी.) के सदस्य और दिव्यांग मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो वे भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए टॉकिंग सॉफ्टवेयर वाले कम्प्यूटर व अन्य उपकरण लगवाने में सफलता मिली थी। इससे इन विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद मिली।

Vijay