पेयजल समस्या से जूझ रहे 5 गांवों के ग्रामीण

Saturday, Jan 26, 2019 - 12:54 PM (IST)

गग्गल : पिछले 3 दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे गांव भडियाड़ा, महेरणा, त्रैम्वला, खडियाड़ा तथा वैदी के ग्रामीणों ने आज पम्प हाऊस खडियाड़ा के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। गांववासियों उधम सिंह डढवाल, कुलदीप सिंह पटियाल, जालिम सिंह, रविंद्र सिंह, नरेश कुमार, सोनू व राजकुमारी आदि ने बताया कि गांववासियों में उस समय रोष की लहर दौड़ गई, जब गांव भडियाड़ा के एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए घर में पानी न होने के कारण गांववासियों ने गग्गल से निजी वाटर टैंक मंगवाया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल सप्लाई के लिए पम्प पर लगाई गई मोटर अक्सर खराब रहती है, लेकिन 3 दिनों से दूसरी मोटरें खराब होने के कारण 5 गांवों के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे 28 जनवरी को धर्मशाला में डी.सी. कांगड़ा से मिलकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे। इस बारे विभाग के जे.ई. अवतार सिंह ने बताया कि पहले एक मोटर खराब हुई तो उसकी मुरम्मत के चलते ही स्पेयर रखी हुई दूसरी मोटर भी खराब हो गई। अब आज ही खराब मोटरें ठीक होते ही पुन: सप्लाई बहाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक मोटर के पुर्जे यहां उपलब्ध न होने के कारण देरी हुई है।
 

kirti